नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से लेकर के महिला चिकित्सक नहीं रहने को लेकर सदस्यों ने मुद्दा उठाया गया। साथ ही यहां पर तत्काल दो चिकित्सक नियुक्ति करने के साथ अन्य चिकित्सकों की मांग की गई। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में छात्रों को मेनू के मुताबिक कुछ भी नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया गया।

शिक्षा व्यवस्था को लेकर के भी सुकटिया बाजार प्रखंड पंचायत में कुछ जगहों पर शिकायत होने की बात कही।

बाबू टोला कमला कुंड पंचायत में वार्ड संख्या पांच में तीन आशा कार्यकर्ता रहने के कारण आए दिन विवाद होता रहता है। इसलिए अन्य वार्डों में इनकी नियुक्ति करने का मांग प्राथमिक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी वीना कुमारी चौधरी ने बताया कि सैदपुर, करारी तिनटगा इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय चारदीवारी निर्माण की मांग प्रमुखता से की गई।

वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के ऊपर तत्काल स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ कार्रवाई की मांग की गई है ।

बह्मोत्तर बांध का निर्माण बाढ़ से पूर्व कराने की मांग की गई है। इस बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पीएचईडी के अभियंता बिजली विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे।

वहीं इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार, मुखिया अमित कुमार चौधरी, मीतू कुमारी उपप्रमुख सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व प्रतिनिधि भाजपा नेता गुलाबी सिंह राजपा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव विधान परिषद प्रतिनिधि रोशन राय जदयू नेता साकेत बिहारी पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *