भागलपुर,ततारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। रंजन रुंगटा के घर में आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। मकान में किराएदार मनीष तुलसियान डी ओ का एजेंसी लिए हुए थे। यहां पर काफी मात्रा में डीओ और कॉस्मेटिक की सामान रखी हुई थी।
आग डी ओ के कार्टून में आग की लपटें पकड़ लेने से आग और भी विकराल रूप धारण कर लिया। वही डब्बे में आग लगने के कारण लगातार तेज धमाका हो रहा था। वहीं घटनास्थल पर अग्निशमन धन पहुंचकर आग पर काबू पाया आग की लपटें इतनी तेज हो रही थी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , देखते ही देखते पूरा माहौल अफरा-तफरी में तब्दील हो गया।