तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर से बॉक्सिंग को हटा दिए जाने के बाद बॉक्सिंग से जुड़े खिलाड़ी काफी आक्रोशित है। हरियाणा के रोहतक में जनवरी में होने वाले बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए 12 तारीख तक विश्वविद्यालय को एंट्रेंस के लिए रिपोर्ट भेजनी है। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा हरियाणा में होने वाले बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए लेटर नहीं भेजा गया है।
इसको लेकर बॉक्सिंग से जुड़े छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिली और उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द उन लोगों को हरियाणा में होने वाले बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेलने के लिए भेजा जाए। क्योंकि यहां की छात्र-छात्राएं नेशनल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर बॉक्सिंग में मेडल ला चुके हैं। उसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा कैलेंडर से बॉक्सिंग को क्यों हटा दिया गया। इसको लेकर छात्रों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने की बात की गई थी। लेकिन यहां विश्वविद्यालय के द्वारा कैलेंडर से खेलो को ही हटाया जा रहा है। वही कुलसचिव का कहना है कि वह इसके लिए खेल पदाधिकारी और कुलपति से बात कर इस पर जल्द कोई निर्णय लेंगे। वही छात्र छात्राओं का कहना है कि अगर जल्द फैसला नहीं हुआ तो इसके लिए विश्वविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा।