उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थलों का किया निरीक्षण

गोपालपुर. नवगछिया अनुमंडल में गंगा एवं कोसी नदी में हो रहे विभिन्न स्थलों पर हो रहे कटाव का स्थायी समाधान के लिए जल संसाधन विभाग के उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया.

यह निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर किया गया. टीम में जल संसाधन विभाग के केंद्रीय रूपांकन के मुख्य अभियंता ई राकेश कुमार एवं डिजाइन के मुख्य अभियंता ई सच्चिदानंद साह शामिल थे.

कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिन्हा व कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार साथ में मौजूद थे.

निरीक्षण के दौरान टीम ने पूर्व में विभाग द्वारा दिये प्राक्कलन के अनुसार मुख्य कटाव स्थलों का जायजा लिया.

रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञनीदास टोला, इस्माइलपुर-बिंद टोली, करारी तिनटंगा स्थित जहाज घाट, जहान्वी चौक एवं अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया.

इस मौके पर कटिहार के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि अपने स्तर से नवगछिया अनुमंडल हेतु दस योजनाओं का चयन कर प्राक्कलन बना कर स्वीकृति हेतु भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *