भागलपुर : बुधवार को भवन विभाग के इंजीनियरों ने मायागंज अस्पताल की जर्जर दीवारों को न केवल देखा, बल्कि उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। इंजीनियर अब इन फोटों के साथ भवन के स्थिति की समीक्षा करेंगे और मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाएंगे। फिर मायागंज अस्पताल को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।
बता दें कि कमिश्नर दयानिधान पांडेय ने अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल में रंग-रोगन का निर्देश दिया था।
दीवालों – छतों से उखड़ चुके हैं सीमेंट: भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने निरीक्षण में इमरजेंसी के ऑपरेशन थिएटर की छतों के प्लास्टर निकल चुके हैं।
हालत यह है कि कभी भी यहां की छतों का प्लास्टर किसी मरीज पर गिर सकता है।
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने इंजीनियर को भवन के कोनों में दरकी छतें व दीवारों को दिखाया।
इसके बाद शिशु विभाग, स्त्री रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर, बाथरूम, एमडीआर व टीबी विभाग के सीढ़ी, दीवाल, खिड़की आदि का जायजा लिया गया।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि इंजीनियर आए थे और बोले कि जल्द ही इस्टीमेट बनाने के बाद इसके मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाएगा।
इसके बाद अस्पताल में रंगरोगन का काम होगा