भागलपुर। सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने और बंद की गई ट्रेन अपर इंडिया को फिर से चालू करने की मांग की है।
सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि अगरतला-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर होकर चलाया जा सकता है और इसके लिए जोनल मुख्यालय से प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, लेकिन यह प्रस्ताव बोर्ड में फंसा है।
सांसद ने कहा कि भागलपुर सिल्क सिटी होने के कारण यहां देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यापारी आते हैं।
ऐसे में इस रेलखंड की सबसे पुरानी ट्रेन अपर इंडिया एक्सप्रेस की सेवा बंद करना ठीक नहीं है।
इसे अविलंब चालू किया जाय। मंत्री ने आश्वस्त किया है।
कि उनकी मांगों पर जांच कराकर यथोचित कदम उठाए जाएंगे।