भागलपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (टेबल टेनिस ) का समापन मंगलवार को हो गया। फाइनल मैच में देश के विभिन्न क्षेत्रों आए खिलाड़ी छात्रों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। टीम अंडर 14 बालक वर्ग में दक्षिण मध्य की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी रही।जबकि दूसरे स्थान पर इस्ट यूपी एवं तीसरे स्थान पर राजस्थान क्षेत्र की टीम रही।अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इस्ट यूपी दूसरा स्थान दक्षिण मध्य क्षेत्र एवं तीसरा स्थान राजस्थान क्षेत्र को मीला ।

अंडर 17 बालक वर्ग में दक्षिण मध्य क्षेत्र प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर राजस्थान क्षेत्र एवं तीसरे स्थान पर उत्तर रही।अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्तर क्षेत्र प्रथम पर दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे स्थान पर जबकि राजस्थान क्षेत्र तीसरे स्थान पर रही ।अंडर 19 बालक वर्ग में वेस्ट यूपी प्रथम स्थान पर उत्तर क्षेत्र दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर ईस्ट यंपी रही, अंडर 19 बालिका वर्ग ईस्ट यूपी ने मध्य क्षेत्र को हराया ।तीसरे स्थान पर राजस्थान क्षेत्र की टीम रही।मैच में विद्या भारती के 11 क्षेत्रों से 34टीमों के करीब 200 प्रतिभागी सिरकत किये।

सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण एवं ट्राफी प्रदान की गई। ईसके उपरांत समापन समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन से हुआ। समापन समारोह में दीप प्रज्वलन विद्या के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार कुशवाहा,भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद,क्षेत्रीय खेलकूद सह संयोजक विवेकानन्द यादव कार्यालय प्रमुख निर्माल्य कुमार ,विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने किया।समापन समारोह में खिलाडी भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का होना आवश्यक है।

वहीं क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में जाने से यह सफलता पाने से महत्वपूर्ण है एक अच्छा मानव बनना भारतीय संस्कृति अनमोल है और वैज्ञानिकता से भरी हुई है। धन्यवाद की औपचारिकता विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने पूरी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने देश भर से आए खिलाडी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्म देव प्रसाद में छात्रों को बताया कि विद्या भारती को एसजीएफआई में के स्टेट के रुप में मान्यता मिली हुई है और प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों में विद्या भारती के खिलाडी भैया बहन अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *