सहरसा जिला जहाँ सोमवार को कहरा प्रखंड के किसान भवन सभागार में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच समारोह आयोजित कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।आयोजित समारोह मे जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद शर्मा ने समारोह में पहुंचे किसानों को खेतों में उर्वरक के इस्तेमाल करने की जानकारी दिया।उन्होंने बताया कि अधिक रासायनिक खाद के प्रयोग से किसानों का खेत बंजर हो सकता है।
इसलिए स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग करें।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक रासायनिक खाद फसल को हारा और बड़ा कर सकता है।लेकिन खेतों के लिए काफी नुकसानदेह हैं।जो धीरे-धिरे भूतों की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है।और भुमी बंजर हो सकता हैं।समारोह को जिला परामर्शी मनोज कुमार सिंह,बीईओ फैयाजुल हक ने भी संबोधित कर किसानों को जानकारियां दी।
इस दौरान समारोह में पहुंचे अधिकारियों ने चैनपुर पंचायत सहित अन्य गांवों के दर्जनों किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया।मौके पर कृषि समन्वयक अनिल कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रभारी जय देव मिश्रा कृषि सलाहकार दिलीप कुमार,चंदन कुमार,अनिल कुमार,प्रणव कुमार, पंकज कुमार,योगेंद्र रमण,दिनेश सादा,मनोज शर्मा, सतनारायण साह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।