भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खेसारी की फिल्में और गानें सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं। लेकिन एक्टर अपने काम से ज्यादा विवादों में उलझे हुए रहते हैं। कभी पवन सिंह के साथ जुबानी जंग तो कभी अपने ही बयान में फंसना। इतना ही नहीं उन्हें तो अपने रिश्तेदार की वजह से फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ कि लोगों ने उनका गुस्सा देखा। हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले खेसारी अपनी बेटी के मामले में कैसे चुप रह सकते थे।

खेसारी लाल यादव कई दिनों से खुद को विवादों से दूर रखने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बात जब बेटी पर आई तो वो खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल, खेसारी के किसी करीबी दोस्त ने लाइव पर एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद पूरा राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया। लेकिन इस बदले की आग में खेसारी की बेटी कृति का नाम घसीटा जा रहा है। कृति के फोटो और नाम पर तरह- तरह के अश्लील गानें बनाए जा रहे हैं।

29 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आए और कहा, मैं एक कलाकार होने के साथ-साथ एक पिता भी हूं। मेरी बेटी को टारगेट किया जा रहा है। जो हथियार लेकर खेसारी के पीछे पड़े थे, वो अब कहां हैं? मेरे परिवार ने आपका क्या बिगाड़ा है?

खेसारी के आगे कहा, यूट्यूब से मेरे 200 गाने एक साथ डिलीट हो गए हैं। सब खेसारी को खत्म करना चाहते हैं। मैं कलाकार नहीं, पिता बनकर बात करना चाहता हूं। क्या आपने घर में बेटी- बहन नहीं है? मेरे काम के पीछे पड़ो लेकिन परिवार को घसीटना ठीक नहीं है। किसी के बेटी की फोटो और नाम पर अश्लील गाने बनाना सही नहीं है।

गुस्से से आग बबूला हुए एक्टर ने कहा कि वो भोजपुरी को आगे लाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन जब बात परिवार की आएगी, बेटी की आएगी, वो चुप नहीं रहेंगे। खेसारी ने साफ शब्दों में अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘मैं जाति की बात नहीं करता। लेकिन फिर भी मेरी फैमिली को टारगेट किया जा रहा है।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *