बंदूक के साथ पति का फोटो दिखाकर दर-दर भटकते हुए बता रही है अपनी दासता

भागलपुर,ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक पीड़िता कभी एसएसपी कार्यालय तो कभी डीआईजी कार्यालय तो कभी डीएम कार्यालय अपने इंसाफ के लिए दर-दर भटकते दिख रही है ,कलेक्ट्रेट गेट पर बंदूक के साथ पति का फोटो दिखाकर पागल की तरह लोगों से मदद की गुहार मांगते दिख रही है ना तो उसकी मदद थाना कर रही है ना ही पुलिस प्रशासन के कोई आला अधिकारी सबसे थक कर जब वह हार गई तो वह अब पागल की तरह राह चलते लोगों से बात करते दिख रही है।

भागलपुर के कलेक्ट्रेट गेट पर आंखों में आंसुओं का गुबार, दिल में आश्वासन का चट्टान और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावा हर आने जाने वालों से मदद की गुहार लगाती ये लड़की आज पूरी तरह से टूट गई है | स्थानीय थाना और महिला थाना के अलावा जिले के तकरीबन सभी अधिकारियों के चौखट पर न्याय मांगने पहुंची लेकिन जब नाउम्मीद होकर लौटी तो ये बिटिया अब खुद को रोक नहीं पाई और फफक – फफक कर रो पड़ी|

सभी से दरख्वास्त बस इतनी की मुझे मेरे ससुराल पहुंचा दो और वहां दाल रोटी के साथ पति का प्यार मिले बस ये काम कोई तो कर दो, लड़की की मानें तो लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी झारू पासवान के बेटे बंटी पासवान से उन्होंने पिछले साल 12 जून,2021 को एक मंदिर में हिंदू विधि विधान से प्रेम विवाह किया था| लेकिन सास कौशल्या देवी, ससुर झारू पासवान और पति बंटी पासवान ने उन्हें दहेज के रूप में एक लाख रुपया, दो जेवर और मोटरसाईकिल मायके से लाने का दवाब बनाना शुरू कर दिया| वहीं जब वह दहेज नहीं देने की बात कहने लगी तो सास कौशल्या देवी, ससुर झारू पासवान और बंटी पासवान ने पिछले 24 जनवरी, को उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी| महिला के पेट में गैस सिलेंडर से जोरदार प्रहार किया जिसमें उनका गर्भपात भी हो गया था| इस दौरान वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपनी नानी के घर जगदीशपुर के अंगारी चली गई|

हालांकि इस मामले में लोदीपुर थाना की पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए ससुराल वालों को समझा – बुझाकर सुलह करवा दिया| बावजूद इसके बीते 13 मई को ससुराल वालों ने पिटाई कर उन्हें घर से निकाल दिया| वह अभी अपने नाना गोवर्धन पासवान के पीड़िता बंदूक के साथ अपने पति का फोटो भी सिटी एसपी को देने शनिवार को गई लेकिन किसी कारणवश उनसे मुलाकात नहीं हुई|

उन्होंने बताया कि पति हमेशा अपने पास देशी कट्टा रखता है और इसी से जान मारने की धमकी भी दे रहा है| उन्होंने पहले भी आवेदन के साथ बंदूक हाथ में लिए अपने पति का फोटो पुलिस के आलाधिकारियों को से चुकी है लेकिन पति को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस उससे पूछताछ करने की साहस भी नहीं जुटा पाई है|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *