रंगरा सहायक थाना के भवानीपुर में बीएलएस कॉलेज के कर्मी मुरलीधर झा के घर सोमवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान नगदी, जेवरात समेत कुल साढ़े चार लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली।
गृहस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ एक संबंधी के यहां शादी समारोह में नवगछिया के ही सिमरा गांव गए थे।
सुबह गृहस्वामी मुरलीधर झा को उनके पड़ोसियों ने मकान का कमरा खुला होने की सूचना दी।
इसके बाद गृहस्वामी घर पहुंचे तो पता चला कि उसके घर में चोरी हो गयी है।
चोरों ने मुख्य गेट समेत सात कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने तहकीकात की।
गृहस्वामी के लिखित बयान पर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर से दो लाख रुपये के सोना और चांदी के जेवरात, 30 हजार नगद, कीमती धातु के बर्तन, कीमती कपड़े, कंबल और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है।
मुरलीधर झा के घर में चोरी करने के बाद चोरों ने पड़ोस के ही उमाकांत झा उर्फ मुखिया जी के घर में भी ग्रिल का लोहा काटकर चोरी का प्रयास किया लेकिन घर के सदस्यों के जग जाने के बाद चोर कामयाब नहीं हो सके ।
मुरलीधर झा ने बताया कि वे सोमवार शाम को घर आये थे और करीब आठ बजे घर में ताला मार कर पुनः सिमरा चले गए।
रंगरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।