हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में एक प्रेमी की खातिर पांच लड़कियां बीच सड़क पर भिड़ गईं। जमकर लात-घूसे चलाए ।
युवक कभी एक को रोकता तो दूसरी को रोकता तो तीसरी उसी पर पिल पड़ती देखने वालों की भीड़ लग गई, किसी ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। उल्टे लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
इन्हीं में से किसी
ने लगभग पांच मिनट तक चले ड्रामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर कि प्रसारित कर दिया।
अपना बिहार झारखंड इस खबर की पुष्टि नहीं करता हैं