सहरसा जिला जहाँ श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा, सहायक निदेशक नियोजन, सहरसा, के आलोक में निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना, के निर्देशानुसार दिनांक 28.11.2022 एवं 29.11.2022 को 10:00 बजे पूर्वाह्न् से 4:00 अपराह्न तक राजकीय आई.टी.आई.केंपस, वीर कुंवर सिंह रोड, सहरसा में प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के द्वारा किया जा रहा है।
इस मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 30 नियोजकों द्वारा 5000 से अधिक रिक्तियां अधिसूचित की गई है।उक्त रोजगार के अवसर को जन – जन तक पहुंचाने के लिए युवा कार्यक्रम, प्रशिक्षणार्थियों एवं श्रम संसाधन विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा एक जन जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन दिनांक 27.11.2022 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा से प्रातः 8:00 बजे विद्यापति नगर से आरंभ होकर पूरब बाजार होते हुए मुख्य रेलवे क्रॉसिंग,
कोशी निवास से महावीर चौक होकर डीबी रोड से थाना चौक होते हुए राजकीय आई.टी.आई.कॉलेज, सहरसा में विसर्जित होगी। इस मेला में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक/ युक्तियों को इसका लाभ मिल सके। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहरसा।