बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार सहरसा पहुंचे जहां उन्होंने ने विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिए।वहीं इस बैठक में महिषी के जेडीयू विधायक गूँजेश्वर शाह सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे।जिले में सरकार की ओर से जनता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा किया।
और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।बैठक खत्म होने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमारने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में जीविका दीदियों के लिए 48करोड़ 18लाख से अधिक धन राशि उपलब्ध कराया गया है जिससे जीविका दीदी जीवन यापन के लिए अपने काम को बढ़ायेंगे ताकि अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
आगे उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कई खामियां सामने उभर कर सामने आई है जल्द से जल्द सुधार कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को सिर्फ योजनाओं से लाभान्वित नही करती है बल्कि बेरोजगार लोगों के लिए सरकारी जीविका दीदियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का भी काम करती है।
