मारवाड़ी काॅलेज में बनी महिला विंग में फिलहाल बीएड और डीएलएड के काेर्स शुरू हाेंगे। महिला विंग के उपयाेग काे लेकर प्राेवीसी प्राे. रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार काे संबंधित कमेटी की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ। निर्णय लिया गया कि विंग में जाे भी काेर्स शुरू किए जाएंगे वे रोजगारपरक और केंद्र सरकार के स्किल डेवलपमेंट के कांसेप्ट से जुड़े हाेंगे। बीएड और डीएलएड काेर्स शुरू करने के लिए एनसीटीई भुवनेश्वर काे आवेदन दिया जाएगा और राज्य सरकार से अनुमति ली जाएगी।
साथ ही यूजीसी के एनएसक्यूएस प्राेग्राम के तहत वी वाॅक इन एकाउंटेंसी एंड टैक्सेशन और वी वाॅक इन आईटी एंड फैशन डिजाइनिंग के लिए एडवाइजरी कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। प्राेवीसी ने कहा कि वी वाॅक इन एकाउंटेंसी एंड टैक्सेशन का काेर्स मुजफ्फरपुर विवि में चल रहा है। इससे स्पष्ट है कि काेर्स का रेगुलेशन पास है। टीएमबीयू इसका अवलाेकन कर प्रस्ताव राजभवन काे भेजेगा। बैठक में टीएमबीयू और वित्ती समिति के बीच हुए एकरारनामे में संशाेधन किया जाएगा।
राजभवन के निर्देश पर विंग के उपयाेग के लिए टीएमबीयू ने प्राेवीसी के संयाेजन में डीएसडब्ल्यू प्राे. याेगेन्द्र, सीसीडीसी डाॅ. अतुल चंद्र घाेष, मारवाड़ी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. केसी झा, रजिस्ट्रार डाॅ. गिरिजेश नंदन कुमार, वित्ती समिति के सज्जन कुमार किशाेरपुरिया, महामंत्री रामगाेपाल पाेद्दार, गाेपाल राम चाैधरी, डाॅ. रामाशीष पूर्वे की कमेटी बनाई है।