भागलपुर। सोमवार को शहर के कई इलाकों में जाम लगने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।

सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पटल बाबू रोड में जाम लगने से वाहन चालकों को स्टेशन आने-जाने में काफी परेशानी हुई।

घंटाघर के पास एक तरफ सड़क को खोद दिए जाने की वजह से एक ही तरफ से वाहनों का आना-जाना हो रहा है, इस वजह से रोजाना की तरह ही सोमवार को भी जाम लगा।

घंटाघर के पास ट्रैफिक जवान की प्रतिनियुक्ति नहीं होने की वजह से परेशानी ज्यादा हुई। दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक घंटाघर से आदमपुर और मानिक सरकार जाने वाली सड़क में जाम लगता रहा। दोपहर में ही कचहरी से घंटाघर के बीच भी कई बार रुक-रुक कर जाम लगता रहा। स्टेशन चौक से तातारपुर और परबत्ती के बीच भी सोमवार को दोपहर में जाम लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *