बिहार के मधेपुरा से पिछले दिनों कई अपराधी हथियार लेकर आ पूर्णिया आ रहे थे। सभी अपराधी एक ही चारपहिया वाहन पर सवार थे। थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी हुई। लेकिन उन्होंने वाहन की तलाशी नहीं की। इस कारण एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
पूर्णिया। पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने मीरगंज के थानाध्यक्ष विजय प्रकाश को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष पर अपराधियों को नहीं पकड़ने का आरोप लगा था। अपराधी हथियार के साथ एक वाहन से मधेपुरा से पूर्णिया आ रहे थे। एसपी ने लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताया जाता है कि मधेपुरा से किसी ने पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना दी थी कि यहां से एक वाहन पर कुछ अपराधी हथियार के साथ पूर्णिया की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद धमदाहा के डीएसपी रमेश कुमार ने मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश को वाहन चेकिंग करने और उस वाहन की तलाशी लेने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मधेपुरा के कई अपराधियों के यहां आने की सूचना है। सभी अपराधी एक वाहन से आ रहे हैं। सभी के पास कई हथियार है।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश वाहन चेकिंग के लिए पहुंचे। हालांकि उन्होंने इस वाहन की ना तो तलाशी ली और अपराधियों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम उठाया। अपराधी वहां से निकल गए। इसकी जानकारी एसपी आमिर जावेद को हुई। एसपी ने कहा कि यह घोर लापरवाही है। सूचना मिलने के बाद भी अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो यह पुलिसिया तंत्र की विफलता मानी जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्ष के इस करतूत पर नाराजगी जताई। इसी लापरवाही को देखते हुए एसपी ने मीरगंज थाना प्रभारी विजय प्रकाश को निलंबित कर दिया।