एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया थानान्तर्गत मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। नशीला पदार्थ ब्राउन सुगर, 5 लाख 54 हजार 50 जब्त किया गया।
बिहार के सीमांचल इलाके में जहरीले नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नशे के सौदागर अपने घर, गोदाम समेत रिहायशी इलाके से धंधा चला रहे हैं। किशनगंज पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब एक मजदूर से दिखने वाले कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी में पांच लाख नगद के साथ-साथ अमेरिकन डॉलर और नेपाली करेंसी बरामद किया। यह कमाई नशीले पदार्थ के धंधे से की गयी।
जिले के गलगलिया पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने से 5 लाख 54 हजार 50 रुपये कैश के साथ 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया। पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया थानान्तर्गत मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में नशीला पदार्थ ब्राउन सुगर, 5 लाख 54 हजार 50 रुपये, 990 नेपाली करेंसी, 2 अमेरिकन डॉलर, 3 पीस लाइटर, 50 ग्राम रबर, 750 एमएल विदेशी शराब औरअन्य सामग्री जब्त किया गया। बरामद सामग्री के साथ किशनगंज पुलिस ने मो. खान एवं सगीरा खातून पति मो. खान दोनों लकड़ी डीपू, थाना-गलगलिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बरामद सामान को जप्त करते हुए लगलिया थाना कांड संख्या 55/2022 ए दर्ज किया गया है। एनडीपीएस एक्ट तथा 30(ए) बिहार उत्पाद एवं मधनिषेध अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। एस पी ने कहा कि इस गिरफ्तारी से धंधेबाजों को बड़ी धक्का लगा है। पुलिस अन्य संदिग्ध कारोबारियों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
टीम में ये थे शामिल
इकबाल अहमद खां, निरीक्षक 41वीं बटालियन एसएसबी भांतगांव के निरीक्षक दीपक शर्मा,कुर्लीकोट थाना के अवर निरीक्षक रामचंद्र यादव,एएसआई रंजीत पासवान शामिल थे।