भागलपुर ! शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि नगर निगम रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन शहर के 16 वार्डों में फॉगिंग करा रहा है, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों को निर्देश दिया है जिन मोहल्लों में डेंगू के मामले निकल रहे हैं उन मोहल्लों पर भी फोकस करना है। अगर वे मोहल्ले रोस्टर के तहत नहीं आते तो भी उन मोहल्लों में फॉगिंग करायी जाय, ताकि डेंगू बीमारी का प्रसार कम हो सके। हालांकि नगर निगम के कर्मचारियों के सामने एक समस्या आ रही है कि जिन मोहल्लों में डेंगू के मरीज निकल रहे हैं, उसकी सूची स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिल रही है। नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगर डेंगू से प्रभावित मोहल्लों की सूची मिल जाएगी तो ज्यादा कवरेज हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए संपर्क किया जा रहा है। शहर में प्रतिदिन 16 छोटी फॉगिंग मशीन और एक बड़ी फॉगिंग मशीन से फॉगिंग करायी जा रही है। फॉगिंग में मच्छरों की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के अलावा डीजन और पेट्रोल दोनों की जरूरत पड़ती है। इसलिए फॉगिंग करने वाले कर्मियों को प्रतिदिन डीजल पेट्रोल की भी आपूर्ति की जा रही है।