इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अलग अलग ट्रेड्स में ट्रेड / तकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए रोजगार समाचार (29 अक्टूबर-04 नवंबर) 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में दी गई विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए 12 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग ट्रेडों में कुल 265 ट्रेड/टेकनीशियन अपरेंटिस पोस्ट उपलब्ध हैं.
कुल 265 पोस्ट में से तमिलनाडु और पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य सहित अलग अलग क्षेत्रों के लिए सीटें उपलब्ध हैं. आप पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य सहित सभी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
Educational Qualification
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2022 जॉब नोटिफिकेशन के तहत ट्रेड / टेकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पदों की शैक्षिक योग्यता की डिटेस के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक करने की सलाह दी जाती है.
How to Download IOCL Recruitment 2022 Notification
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/apprenticeships पर जाएं.
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
अब आपको Engagement of 265 Trade Apprentices under the Apprentices Act , 1961 at IOCL-Southern Region (MD) का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
इसपर क्लिक करते ही आपके सामने IOCL Apprentice Recruitment 2022 Job Notification खुल जाएगा.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/e43508b773e8410d853e025196a09b81.pdf है.
How To Apply IOCL Apprentice Recruitment 2022 Job Notification
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/candidates-registration के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.