सुल्तानगंज !बायपास रोड सुल्तानगंज में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का आयोजन किया गया है। मेला में भाग लेकर श्रद्धालु सुल्तानगंज में द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे हैं। मेला का कार्यक्रम 1 नवंबर से 6 नवंबर 2022 तक आयोजित किया गया है।

मेला में विभिन्न क्षेत्रों से आयीं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन राजयोगिनी अनीता दीदी, राजयोगी संजय भाई, बीके डॉ दुर्गेश, बीके मुकुट मणि, बीके रीना, डॉ अनुरुद्ध, प्रो कामेश्वर बागवे, प्रो महेश राय, पुष्पा कुमारी, सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीके रीना ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर बीके डॉ दुर्गेश ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य राजयोग के अभ्यास से लाभ मिलता है। अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान बीके संजय भाई ने परमात्मा शिव का सत्य स्वरूप का परिचय दिया। बीके जयमाला ने संस्था के परिचय में बताया कि यह 140 देशों में मानव उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। बीके मुकुट मणि शाखा संचालिका पूर्णिया ने मेला के उद्देश्य को बताया कि सभी लोग को द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पाना असम्भव होता है। यहां पर सभी का एक साथ दर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसर कामेश्वर बागवे ने संस्था के कार्य की सराहनीय प्रशंसा की। प्रो महेश राय, राजकुमार गुड्डू, भरत, किशन, जय प्रकाश, सत्यवान, राजकिशोर, सुमन, निर्मला सहित अनेकों भाई बहन शामिल हुए। मनोज ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *