सुल्तानगंज! छठ पर्व समाप्ति के बाद मंगलवार को गोपाष्टमी के अवसर पर लगभग एक लाख से अधिक बिहार झारखंड से पहुंचे श्रद्धालुों ने उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान किया। मन्नतें पूरी होने पर काफी संख्या में लोगों ने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। पंडितों ने बताया कि मंगलवार को मुंडन का विशेष दिन है। इसलिए बिहार झारखंड के विभिन्न जिले से लोग पहुंचकर मुंडन संस्कार गंगा घाट व अजगैबीनाथ मंदिर पर कराते हैं। इधर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर और गंगाजल लेकर अजगैबीनाथ धाम से बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया।

जाम से परेशान रहा शहर

गोपाष्टमी के अवसर पर मुंडन कराने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ व उनके वाहनों से बायपास रोड और स्टेशन रोड में जाम से दिन भर लोग परेशान होते रहे। सुबह से शाम तक रह-रहकर जाम लगता रहा। पुलिस जाम हटाने में परेशान होती रही। इस दौरान जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे। जाम लगने का मुख्य कारण लोग यहां सड़क का संकीर्ण होना बता रहे हैं। साथ ही गंगा घाट एवं मुख्य बाजार में जाम न लगे इसलिए पुलिस द्वारा भागलपुर की ओर से आने वाले वाहनों को बायपास रोड से निकाले जाने के कारण बायपास रोड, स्टेशन रोड में जाम की स्थिति बनती बिगड़ती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *