बिहार में छठ पूजा की छठा में जहां लोग सराबोर दिखे तो वहीं कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इन्हीं कार्यक्रमों में बिहार पुलिस का एक जवान तब बहक गया। जब बालाओं ने मंच पर जमकर ठुमके लगाए। मामला मुंगेर जिले का है।

मुंगेर! बिहार पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडिया तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया का बताया जा रहा है। छठ पूजा के बाद आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर ठुमके लगा रही बालाओं के साथ एक पुलिस जवान एसएलआर के साथ बहक उठा। 31 अक्टूबर की देर रात के इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। 

गानों की बोल पर बिहार पुलिस का जवान नचाता-गाता और पैसे लुटाता दिख रहा है। इतना ही नहीं, मंच पर जैसे ही गीत ‘चली समियाना में आज तोहरा चलते गोली…’ बजता है। जवान मंच पर जाकर अपनी सेल्फ लोडेड राइफल (SLR) चलाने के लिए तानने लगता है। इसी बीच मंच संचालनकर्ता उसे जबरदस्ती पकड़ता है। गनीमत रही कि जवान द्वारा कोई फायर नहीं हुआ। वहीं वीडियो देख ऐसा प्रतीत होता है कि जवान शराब के नशे में है। लोग इस तरह की तमाम चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भला पुलिस जवान ऐसे कैसे कर सकता है। कुछ का कहना है कि ये मामला देर रात का ही है।

अपना बिहार झारखंड किसी भी वायरल वीडियो/आडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राउंड और इंटरनेट मीडिया पर चल रही चर्चा के आधार पर इस खबर को लिखा गया है। मामले पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि इस वीडियो की जांच होगी। जिले के किस थाना क्षेत्र में यह कार्यक्रम हुआ है? वीडियो में दिख रहा जवान किस थाना में पदस्थापित है? इसकी जांच होगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कानून का पालन नहीं करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रहे जवान को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की बात भी एसपी ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *