टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले शाकिब अल हसन ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई. शाकिब अल हसन ने कहा, ‘हम यहां टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. टीम इंडिया यहां जीतने आई है. बांग्लादेश अगर भारत को हरा देगा तो ये एक उलटफेर होगा.’ एक तरफ जहां सभी टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए खेल रही हैं, उसी बीच शाकिब के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है.
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में टीम इंडिया ने 3 मैच से 2 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश भी तीन मैचों में से दो जीत चुकी है. बांग्लादेश ग्रुप 2 में तीसरे नंबर पर है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. हालांकि टीम इंडिया को हराना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 11 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश सिर्फ 1 मुकाबला ही जीत सका है. आंकड़ों को देखा जाए तो इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.