भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जिसमें अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से भारत को हरा दिया. जिसके चलते अब साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 में 5 अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है.

भारतीय टीम ने साधारण बल्लेबाज़ी करने के बाद गेंदबाज़ी में पूरी जान फूंक दी. लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से भारत ने बहुत मौके गंवाए. जिसका खामियाज़ा उन्हें हार से चुकाना पड़ा. वहीं अब साउथ अफ्रीका से मिली इस करारी हार के बाद फैंस टीम इंडिया  को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही पाकिस्तान को लेकर भी मीम्स शेयर कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 134 रनों का लक्ष्य दिया.

जोकि मैच जीतने के लिए काफी नहीं था. भले ही दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती लम्हों में ज़रूर कुछ विकेट खोए. लेकिन डेविड मिलर और ईडन मारक्रम की साझेदारी टीम इंडिया से मैच को कोंसो दूर ले गए. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा. ऐसे में आखिरी ओवर में मिलर ने टीम के लिए विनिंग रंस लगाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस पूरी टीम इंडिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *