T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का विजयी अभियान थम गया है। रविवार को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टक्कर देने में कामयाब रही, लेकिन आखिरी हंसी साउथ अफ्रीका को हंसने को मिली। ऐसे में आप जान लीजिए कि भारत किन कारणों के चलते इस मैच को गंवा बैठा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि ये पिच यूज्ड थी, लेकिन इसका फायदा टीम को नहीं मिला। अगर वे गेंदबाजी चुनते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, क्योंकि भारत 7 प्रोपर बैटर्स के साथ इस मैच में उतरा था। आपके सामने एक टारगेट होता और आपको ये जानकारी होती कि कितने रन प्रति ओवर आपको चाहिए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने और 7 बल्लेबाजों के साथ उतरने का मतलब ये था कि भारत की बैटिंग अप्रोच तूफानी होगी, लेकिन केएल राहुल पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना सके। रोहित शर्मा दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो उन्होंने भी 3 गेंद डॉट खेलीं और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा। अगले ओवर में केएल राहुल ने छक्का जड़ा, लेकिन गेंद ज्यादा डॉट खेली गईं। ऐसे में रोहित और केएल राहुल बड़े शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 5 गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरी, क्योंकि अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया, लेकिन टीम इंडिया के ये प्लान भी फेल हो गया। दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे टीम और भी ज्यादा दबाव में आ गई। अगर प्रोपर बैटर टीम को चाहिए ही था मैनेजमेंट बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जा सकता था।
भारत के पेस अटैक भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका पर लगाम लगाने का काम किया और विकेट भी चटकाए। ऐसे में रन रोकने का काम हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को करना था, लेकिन दोनों ने बीच के ओवर में खूब रन लुटाए। अश्विन ने 4 ओवर में 43 रन (1 विकेट) दिए और पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन दिए।
टीम इंडिया को विराट कोहली का एडन मार्करम का कैच छोड़ना और फिर इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का रन आउट मिस करना भी खल गया, क्योंकि जिस समय मार्करम का कैच छूटा, उस समय साउथ अफ्रीका की टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी। यहां तक कि रोहित अगर रन आउट कर देते तो भी भारत की वापसी के पूरे चांस थे, लेकिन अंत में ये कमी भारत को खली, क्योंकि उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।