गोपालपुर। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटे परबट्टा गांव में पुलिस ने वारदात की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। इस्माइलपुर एसएचओ मणि पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी छोटे परबट्टा में खेत पर कब्जा करने के लिए जमा हो गए हैं. पुलिस ने वहां पहुंच कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन पिस्टल और 28 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। छोटे परबट्टा गांव के शंभू मंडल, बोकू मंडल और गिरो मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सभी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।