काली पूजा में प्रतिमा विसर्जन शाेभायात्रा से पहले तक शहर में जलापूर्ति के पाइप से लीकेज व चलने लायक सड़क बनाने का निर्देश डीएम व नगर आयुक्त ने बुडकाे व निगम काे दिया था। गुरुवार काे नया बाजार चाैक से लेकर बूढ़ानाथ, माणिक सरकार, आदमपुर काेयला घाट राेड हाेते हुए मुसहरी घाट तक प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु जाएंगे।

इसी तरह शहर के अलग-अलग हिस्साें से भी प्रतिमा लेकर श्रद्धालु सबसे पहले स्टेशन चाैक पहुंचेंगे। बावजूद इसके शहर के कई प्रमुख इलाकाें में पाइप के लीकेज काे निगम व बुडकाे की टीम दुरुस्त नहीं कर सकी है। बुधवार काे आदमपुर से माणिक सरकार जाने वाली राेड में लीकेज के लिए गड्ढा ही खाेदे जा रहे थे ताे मशाकचक राेड में लीकेज दुरुस्त करने काे एक टीम लगाया था।

लेकिन शाम तक यह ठीक नहीं हाे सका था। जबकि तिलकामांझी जवारीपुर से आनंदगढ़ हाेकर डीएम आवास जाने वाली सड़क में स्थायी लीकेज से सड़क पर पानी बर्बाद हाे रहा है। वहां दाे से तीन स्थानाें पर लीकेज के चलते पानी रिसते रहता है, बुधवार काे इसी राेड में लगाए गए एक जनता नल की टाेटी टूटने से दिनभर पानी बर्बाद हाेता रहा।

हालांकि स्थानीय लाेगाें ने नल की टाेटी में पानी की बर्बादी राेकने लकड़ी का एक टुकड़ा घुसा दिया था पर उससे पूरी तरह पानी नहीं रुक रही थी। वहीं लीकेज दुरुस्त समय से नहीं हाेने पर बुडकाे के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि जलकल अधीक्षक राकेश सिन्हा अपने स्तर से लीकेज काे ठीक करवा रहे हैं। अगर और कहीं लीकेज है ताे उसे भी बनवा दिया जाएगा।

बुधवार काे भी मशाकचक राेड व आदमपुर राेड में लीकेज बनाया जा रहा था। इसके अलावा जहां से सूचना या रही है, वहां भी करवा रहे हैं। शाेभायात्रा से पहले सभी लीकेज ठीक करवा लेंगे।– राकेश सिन्हा, जलकल अधीक्षक,निगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *