कहलगांव! अनादिपुर गांव के समीप  स्थित  बहु ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना  के पैनल का  फ्यूज उड़ जाने की वजह से पिछले एक पखवारा से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 141 आर्सेनिक युक्त गांव में जलापूर्ति बाधित थी।  जलापूर्ति योजना का काम कर रही  जेएमसी  कंपनी के द्वारा रविवार को पैनल का फ्यूज लगाकर जलापूर्ति शुरू कर दी गई। रविवार को  स्थानीय  विधायक पवन कुमार यादव आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना के फिल्टर हाउस पर पहुंचकर पीएचईडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और ठेका कंपनी जेएमसी के अधिकारियों से पेयजल समस्या  को लेकर बातें की। दीपावली और छठ को देखते हुए जलापूर्ति बहाल करने को कहा।संवेदक एवं विभाग के बीच से जो भी विवाद है उससे मंत्रालय एवं संबंधित मंत्री से बात कर निराकरण कराने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

विभाग एवं ठेका एजेंसी के बीच विवाद में  जनता को कष्ट ना हो पेयजल की दिक्कत ना हो विभाग और ठेका एजेंसी इस बात का ख्याल रखें, इसकी हिदायत दी। विधायक की पहल पर ठेका कंपनी द्वारा पैनल में फ्यूज लगाकर जलापूर्ति शुरू कर दी गई।  इस संदर्भ में पीएचईडी के  कनीय अभियंता  जयकुमार जय ने बताया कि  जेएमसी कंपनी का  वर्क एक्सटेंशन  विभाग में पास होने गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *