गोपालपुर, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार को सैदपुर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूएसपी का फीता काट कर उद्घाटन किया.
बीडीओ ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित पंचायतों में डबल्यूएसपी का निर्माण हो रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता की मुखिया वीणा देवी ने की.
इस कार्यक्रम में सफाई कर्मी के साथ साथ तीनों कलर का डब्बा
गीले कचरे के लिए हरा डब्बा सूखे कचरे के लिए नीला डब्बा और अन्य कचरे के लिए लाल डब्बा बी जगह जगह पर लगाया गया। जागरूकता के लिए लोगों से ये भी अपील किया गया की अलग अलग तरह के कचरे को अलग अलग डब्बों में डाले जिससे पंचायत में स्वच्छता का एक अलख जागे और स्वच्छ और सुंदर गॉव का निर्माण हो
