इस बार गौ सृजन पंच जन्यम की ओर से प्रकाश पर्व एवं दीपावली में परंपराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी झलक देखने को मिल रही है, दीपावली में प्रकाश के साथ-साथ मिट्टी के दीपक का सोंधापन व गाय के गोबर की सुगंध भी शामिल देखी गई ,गाय के गोबर से बने दीपक जब घर की बालकनी चौखट में अपना प्रकाश फैलाएगी तो देशभक्ति, अध्यात्म के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलेगा

ऐसा ही कार्य कर दिखाया है. इंदु शेखर पांडे और ऋषि कांत पांडे ने निशिकांत पांडे ने। उन्होंने गोबर से बने दीपक गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के अलावे कई खिलौने तैयार किए है अपने शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर में पहली बार दिवाली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित इको फ्रेंडली कॉमेडी पार्क अनेकों डिजाइन के दीपक गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा तोरण द्वार शुभ लाभलाभ स्वस्तिक जैसे वस्तु की जमकर बिक्री हो रही है,

लोग बड़े चाव से गोबर से बने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति दीपक कलर खिलौने को खरीद रहे हैं इसमें तुलसी के पत्ते टहनी कई फूलों की टहनी पतियों को मिलाकर गोबर में तैयार कर इसे बनाया गया है ने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल पूर्वक कल के तर्ज पर मैंने इसे तैयार किया और यह लोगों को काफी आकर्षित कर रही है और हमारा बिक्री भी अच्छा हो रहा है मैं यह कार्य 1 साल से कर रहा हूं और इसमें कई तरह की चीजों को तैयार कर लूंगा बताते चलें कि इस बार जहां मिट्टी के दीपक और पानी से जलने वाले दीपक की जहां क्रेज देखी जा रही है वहीं गोबर से बने सामग्रियों की काफी धूम है जम कर लोगे इसके भी खरीदारी करते दिख रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *