पांच तल्ला होगा निर्माण, कैफेटेरिया और वेटिंग लाउंज भी होगा साथ में
क्लॉक रूम में अपना सामान भी रख सकेंगे पार्किंग करने वाले लोग
भागलपुर, वरीय संवाददाता। कचहरी चौक के पास डीआरडीए बिल्डिंग के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग (पजल पार्किंग) का डिजाइन ड्राइंग तैयार हो गया है। बकायदा डिजाइन पास कराने के लिए आईआईटी को भेज दिया गया है। यहां 8 करोड़ 17 लाख की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होगा। इसमें 44 कार और 42 बाइक की पार्किंग की सुविधा होगी। इस काम के लिए एजेंसी का चयन हो गया है।
जिस जगह पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। उस जगह पर पहले डीआरडीए का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स था। टेंडर करने से पहले यहां के दुकानदारों का लीज रद्द कर उनसे दुकानें खाली करायी गईं। इसके बाद सभी दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है। मल्टी लेवल पार्किंग 5 स्टोरी होगी। मल्टी लेवल कार पार्किंग में एक क्लॉक रूम भी रहेगा जहां लोग अपना सामान रख सकते हैं। हालांकि इसके लिए शुल्क लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि डिजाइन एप्रूव कराने के लिए भेजा गया है। डिजाइन ड्राइंग एप्रूव होने के बाद काम शुरू हो जाएगा। ग्राउंड फ्लोर में हेल्प डेस्क, पब्लिक ट्वायलेट, क्लॉक रूम, लिफ्ट और सीढ़ी के लिए जगह होगी। प्रथम तल्ले पर गेस्ट रूम, स्टाफ रूम, कैफेटेरिया, मशीन रूम और लाउंज होगा। टॉप फ्लोर पर मीटिंग रूम, वेटिंग लाउंज और ओपेन ग्रीन स्पेशल होगा।