भागलपुर; जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) में निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिली नर्स का वेतन काटने का आदेश स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किया है। स्वास्थ्य सेवाएं बिहार की निदेशक डॉ. उषा किरण वर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं तथा डॉक्टर, नर्सों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों का औचक निरीक्षण कराया गया। इसी क्रम में जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स (परिचारिका ए श्रेणी) सीमा कुमारी –3 ड्यूटी से बिना बताए अनुपस्थित पाई गई थी। ऐसे में उक्त नर्स का एक दिन का वेतन काटने व अस्पताल अधीक्षक को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।