बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को फिर से सफलता मिली है। नए गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि चोर गिरोह के सदस्य बाइक चोरी कर उससे जुगाड़ गाड़ी बना रहे थे कि पकड़े न जाएं। सबौर थाना में रविवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबौर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। बरारी पुलिस ने भी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सबौर से पांच बाइक और एक जुगाड़ गाड़ी बरामद की गई है जबकि बरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन बाइक बरामद की है। प्रेस वार्ता के दौरान सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह और बरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी भी मौजूद थे।
दोनों थाना क्षेत्रों में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें मधेपुरा जिले के चौसा का रहने वाला और पूर्णिया में गैराज चलाने वाला बाइक मिस्त्री कुंदन कुमार, सबौर थाना क्षेत्र के बाबुपुर का रहने वाला लवकुश कुमार, कहलगांव थाना क्षेत्र के महेशपुर देवनी का रहने वाला सुबोध कुमार, जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जियाउद्दीनपुर चौका का रहने वाला संजीव कुमार मंडल और बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला अंकज मल्लिक शामिल हैं।
एक की गिरफ्तारी के बाद अन्य को पुलिस ने पकड़ा
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि कई थाना क्षेत्रों में बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसी दौरान पुलिस ने सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले लवकुश कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक बरामद की। उसी की निशानदेही पर सुबोध और संजीव के पास से भी पुलिस ने बाइक बरामद की। डीएसपी ने बताया कि कुंदन कुमार बाइक मैकेनिक है। वही जुगाड़ गाड़ी भी बनाता है। मधेपुरा के रहने वाले कुंदन के पूर्णिया बाजार स्थित गैरेज से पुलिस ने बाइक और अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी बरामद की। जांच में पता चला कि जिस जुगाड़ गाड़ी में चोरी हुई बाइक का इंजन लगा हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक से वह जुगाड़ गाड़ी बनाने का काम करता था। बरारी वाले मामले में बताया गया कि 15 अक्टूबर को एक शख्स को चोरी की बाइक के साथ पुल घाट पर मौजूद होने की बात पता चली। पुलिस पहुंची तो शख्स भागने लगा। उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम अंकज कुमार बताया। उसके पास से एक और उसकी निशानदेही पर दो बाइक बरामद की गयी। एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बाइक चोरी पर नियंत्रण के लिए इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।