कार्मेल स्कूल भागलपुर के पास एक छात्रा को अपरहण करने का प्रयास किया गया। एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। पुलिसिया पूछताछ में सख्ती बाद गिरफ्तार बदमाश ने अपने तीन साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है।

भागलपुर; बरारी थानाक्षेत्र स्थित कार्मेल स्कूल परिसर के समीप से शुक्रवार को स्कूल की एक छात्रा को तमंचा दिखा अगवा करने के प्रयास के दौरान मौके पर गिरफ्तार बदमाश महादेव पासवान ने सख्त पूछताछ में अपने तीन साथियों की पहचान बता दी है। पुलिसिया पूछताछ में टूटते ही उसने जानकारी दी कि घटनास्थल पर लोगों से घिर जाने के बाद वह तमंच अपने साथी विकास को दे दी थी। उसने विकास के अलावा आटो लेकर पहुंचने वाले साथी समेत एक अन्य सहयोगी की भी पहचान बताई है। हथियार और आटो लेकर मौके से भागने में सफल रहे बदमाश बरारी पुल घाट के समीप के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस विकास समेत अन्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। शनिवार को बरारी पुलिस पुल घाट, मुसहरी, श्मशान घाट, गोला रोड और संत नगर में छापेमारी की लेकिन किसी आरोपित का पता नहीं चल सका है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बरारी थानाध्यक्ष संजय सत मालूम हो कि 14 अक्टूबर 2022 को बरारी-तिलकामांझी रोड स्थित कार्मल स्कूल के समीप से एक छात्रा को तमंचे तमंचा लहरा कर अगवा करने का प्रयास किया था। हालांकि स्कूल के समीप अभिभावकों और वाहन चालकों की मौजूदगीके कारण बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। अभिभावकों और चालक बदमाशों पर टूट पड़े। भारी प्रतिरोध के कारण चंद मिनटों में ही बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। शेष बदमाश भागने में सफल रहे थे। बदमाश आटो से से छात्रा को अगवा करने पहुंचे थे। लोग इतने आक्रोशित थे कि उसे पुलिस को सौंपने के बजाय वहीं उसे पीट-पीट कर मार डालना चाहते थे। इसबीच सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर थाना लाई। उसकी पहचान महादेव पासवान के रूप में हुई थी। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिये जाने का दावा बरारी पुलिस ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *