भागलपुर: शुक्रवार को शहर की एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा को उसके पिता के सामने ही हथियार के बल पर खींचने की कोशिश की गई। उस दौरान छात्रा से छेड़खानी की बात भी सामने आई है। ऑटो में बैठे बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी हथियार संग फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम महादेव पासवान है जो जीरोमाइल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना तब हुई जब छात्रा अपने पिता के साथ स्कूल से अपने घर जा रही थी। घटना को लेकर छात्रा या उसके पिता ने बरारी थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। मामले में पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज करेगी।

ऑटो ने बाइक में ठोकर मारी, बदमाश हथियार लहराने लगा

छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से जा रही थी। स्कूल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ सड़क पर आगे जा रही उस बाइक में सामने से आ रहे ऑटो ने ठोकर मार दी। उससे छात्रा के पिता की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। उसके बाद ऑटो चालक और छात्रा के पिता के बीच बहस होने लगी। बात आगे बढ़ने लगी तो और भी लोग वहां इकट्ठा हो गए और ऑटो में बैठे लोग भी बाहर निकल आए। उसी दौरान ऑटो से नीचे उतरे एक बदमाश ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और लहराने लगा। उसके दूसरे साथी ने बाइक से नीचे उतरी छात्रा को खींचना शुरू कर दिया। छात्रा के साथ इस तरह का व्यवहार देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और बदमाशों को दौड़ाया। लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए महादेव ने अपने भाग रहे साथी को अपना हथियार दे दिया।

छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पुलिस मुख्यालय का भी है निर्देश

स्कूल और कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय को मिली शिकायत के बाद निर्देश दिया गया है। भागलपुर की बात करें तो पिछले साल एक प्रतिष्ठित स्कूल की ही छात्रा से छेड़खानी और उसके पिता को धमकी देने का मामला सामने आया था। छात्रा की बहन से तत्कालीन डीआईजी से शिकायत की थी। इस साल जुलाई में जोगसर थाना क्षेत्र में स्कूटी से जा रही दो छात्राओं के साथ मनचलों ने छेड़खानी और मारपीट की थी। छात्राओं ने इसकी शिकायत थाने में की थी। दिसंबर 2020 में नाथनगर थाना क्षेत्र में स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि रविंद्र और धर्मेंद्र नाम के लफंगों ने उनकी बेटी का रास्ता रोक उसके साथ छेड़खानी की और गंदे कमेंट किए। अगस्त 2018 में स्कूली छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया था। आरोपी की पहचान खलीफाबाग के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में की गई थी।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी। घटना को लेकर पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है।

– स्वर्ण प्रभात, एसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *