गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि से एक बार फिर प्रखंड बाढ़ की चपेट में आने लगा है। खासकर दियारा क्षेत्र में पानी का फैलाव होने से ग्रामीण दहशत में हैं। सर्वाधिक कटाव प्रभावित टपुआ और एकचारी दियारा में पानी का फैलाव तेज होने से लोग पुनः बाढ़ लौट आने की आशंका से सहमे हुए हैं।
एकचारी दियारा के पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश गोप, राजेश जायसवाल, अनिल सिंह, जादू यादव, तूफानी आदि ने बताया की गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि से पानी गांव की ओर फैलने लगा है। निर्माणाधीन केंद्रीय आदिवासी आवासीय विद्यालय के चारों ओर पानी घिर गया है जबकि गत बाढ़ के वापस लौटने के बाद किसानों ने फिर से खेती की कवायद शुरू की थी। मिर्च, कलाई, खेसाड़ी, मटर, कुर्थी, रैंचा आदि फसल की बुआई की थी। लेकिन फिर से लगभग सौ एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न हो गया है। दूसरी तरफ टपुआ दियारा के ग्रामीण सुबोध यादव, सुनील सौरव, महेश्वर साह, अटल पासवान आदि ने बताया कि गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। तकरीबन दो सौ एकड़ में फिर से उपज हेतु फसल की बुआई डूब गई है। खासकर बुनियादी विद्यालय टपुआ पर खतरा मंडरा रहा है। यहां पश्चिम दिशा में दो दिन पूर्व काफी तेजी से कटाव भी हुआ है। जबकि पानी इस तेजी से फैल रहा है की लग रहा है गई बाढ़ फिर लौट आई है।