प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने टीम गठित कर कुशवाहा कृषि केंद्र, कुशवाहा बीज भंडार और पीठदौरी सुल्तानगंज कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड की जांच बुधवार देर शाम तक की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दो आवेदन किसानों के द्वारा जिला में दिया गया था। जिसकी जांच जिला के निर्देश पर किया जा रहा है। आवेदन में पोस मशीन से उर्वरक की मात्रा काफी ज्यादा होने की बात कही गई है। इस संबंध में पोस मशीन में दिखाए जा रहे स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। यह जांच गुरुवार तक होने की उम्मीद है।