जानलेवा हो चुकी जर्जर एनएच-80 पर ओवरलोड भारी वाहनों के खराब होने की सिलसिला बदस्तूर जारी है। ट्रकों के खराब होने की वजह से रविवार को अहले सुबह से ही एनएच 80 पर जाम की स्थिति बनी रही जो देर शाम तक बरकरार थी। घोघा से कहलगांव तक करीब 15 किलोमीटर में ट्रकों की कतार लगी रही। शाम चार बजे के बाद वाहनों का सरकना शुरू हो पाया। करीब 12 घंटे तक एनएच 80 पर जाम लगा रहा। जाम की वजह से नौकरी पेशा लोग छुट्टी के दिन होने की वजह से जिला मुख्यालय व गंतव्य स्थान जाने के लिए घंटों जाम में फंसे रहे। वहीं एनएच से जुड़े झारखंड से मिलने वाली सहायक सड़कें त्रिमुहान-मोहनपुर सड़क पर भी जाम का नजारा रहा।
त्रिमुहान अमापुर के पास 16 चक्का वाली हाईवा का बीच सड़क पर गुल्ला टूट जाने से देर रात से बड़ी वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। अमापुर से घोघा और अमापुर से कोवापुल तक जाम लगा रहा। देर शाम करीब चार बजे हाईवा को मरम्मत कर निकाला गया। तब वाहने सरकनी शुरू हुईं।
इस संदर्भ में एसडीओ मधुकांत ने बताया कि जाम का मुख्य कारण एनएच 80 क्या गड्ढे में तब्दील होना है। बताया कि एनएच के अधिकारी से संपर्क कर खतरनाक हो चुके गड्ढे को भरने का रिक्वेस्ट किया गया है।