गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद झल्लू दास टोला में कटाव की स्थिति भयावह हो गई है। अचानक हुए कटाव से कई घर गंगा नदी में विलीन होने लगे हैं। स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं।
ग्रामीण सुबोध रजक मोहन मंडल मंजुला देवी बताती है कि अब लग रहा है कि यह गांव पूरी तरह गंगा में समा ही जाएगा पहले यहां पर 100 से अधिक घर बार कट चुका है। जल नल योजना की भी टेकी इसमें ध्वस्त हो गया है। दक्षिणी पंचायत के मुखिया गणेश मंडल बताते हैं कि कटाव की स्थिति दिन व दिन भयावह का होते जा रहा है। पिछले कुछ दिन से बाढ का पानी आ जाने के बाद रुका हुआ था। लेकिन यहां पर जिस तरह से कटाव की स्थिति है इसमें अब नई टोला में भी नदी पहुंच जाएगा। जिससे दर्जऩो घर फिर कटाव के मुहाने पर आ जाएगा। मालूम हो कि गंगा का जलस्तर इस्माईलपुर से बिंदटोली में पिछले 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर वृद्धि हुआ है।और आगे 2 दिनों तक जलस्तर में वृद्धि होता रहेगा।