एक लड़के ने इंटरनेट पर युवती का अश्लील वीडियो डाल दिया। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। आरोपित लड़का करण बेनिवाल उत्तर प्रदेश में टुंडला के फौजीगरी गांव का रहने वाला है। लड़की कदमकुआं थाना क्षेत्र की है।

पटना: इंस्टाग्राम पर युवक से मोहब्बत के कसीदे पढ़े थे, और उसी ने इंटरनेट पर युवती का अश्लील वीडियो डाल दिया। प्रेमी की हरकतों से परेशान युवती शनिवार को कदमकुआं थाने पहुंची और लिखित शिकायत की। आरोपित करण बेनिवाल उत्तर प्रदेश में टुंडला के फौजीगरी गांव का रहने वाला बताया जाता है। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत पत्र के साथ इंटरनेट पर अपलोड की गई तस्वीरों व वीडियो के स्क्रीनशाट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

करीब छह माह पहले हुई थी दोस्ती

युवती के मुताबिक, इंस्टाग्राम के माध्यम से ही करीब छह माह पहले करण से दोस्ती हुई थी। करण ने अपनी बहन से बात कराई। इसके बाद वह प्रेमी से मिलने टुंडला स्थित उसके घर पहुंच गई। वहां उसकी मुलाकात करण की मां से भी हुई। उन्होंने अंतरधर्म विवाह पर रजामंदी नहीं जताई। बावजूद इसके दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इस बीच विश्वास में लेकर करण ने उसके साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाया, और इस दौरान धोखे से उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। 

परेशान युवती ने उठाया था आत्मघाती कदम

युवती ने बताया कि जब उसे करण काफी परेशान करने लगा तो उसने फोन पर बातचीत बंद कर दी। इसके बाद करण ने इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरें डाल कर उसे मानसिक प्रताड़ना देने लगा। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने एक बार खुदकुशी करने का भी प्रयास किया था। वह तीन-चार दिनों तक पीएमसीएच (पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल) में भर्ती रही थी। यह जानने के बाद भी करण ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। उल्टा दोनों के निजी पलों का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाने की ठान ली। उसने थाने में आकर शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *