रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच परमाणु हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोल्ड वॉर के बाद यह पहला मौका है, जब न्यूक्लियर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन जो परमाणु धमकी दे रहे हैं, वो मजाक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि हम उसी तरफ बढ़ रहे हैं.

परमाणु जंग के मुहाने पर दुनिया

बता दें कि बाइडेन का ये बयान पुतिन की उस धमकी के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवा का रूख पश्चिमी देशों की तरफ कभी भी मुड़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि दुनिया शीत युद्ध के बाद पहली बार परमाणु जंग के मुहाने पर खड़ी है और वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के बीच पैदा हुए इस खतरनाक युद्ध के बीच इससे बचने का रास्ता खोज रहे हैं.

पुतिन नहीं कर रहे मजाक

बाइडेन ने न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के फंडरेजिंग  कार्यक्रम में कहा कि हमने 1962 में कैनेडी और क्यूबा के मिसाइल संकट के बाद परमाणु जंग की आशंका का सामना नहीं किया है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन मजाक नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को आगे बढ़ाने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *