मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा…गाने की धुन के साथ नाचती डांसर के बीच उपमुखिया फायरिंग करते दिखाई दिए। वे भी गाने की धुन पर जमकर कदम ताल करते दिखाई दिए। वायरल वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं।

जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत खरडीह पंचायत के उप मुखिया चंदन महतो का बार बालाओं के साथ थिरकते और फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो विश्वकर्मा पूजा के दिन का बताया जाता है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में मामला सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में गाने के बोल, ‘मारा ठुमका तो बदल गई चाल मितवा’ पर उप मुखिया जी ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं।

सूबे बिहार में बार बालाओं संग जनप्रतिनिधियों का हर्ष फायरिंग का अक्सर वीडियो वायरल का मामला सामने आते रहा है। ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के खरडीह गांव का है जहां बार बालाओं के साथ थिरकते हुए हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स खरडीह पंचायत का उप मुखिया चंदन महतो बताया जा रहा है।

मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा’ डांसर संग जमकर नाचे जनप्रतिनिधि।

वीडियो बिहार के जमुई जिले से वायरल हुआ है। सिकंदरा प्रखंड खरडीह पंचायत के उप मुखिया चंदन महतो ने फायरिंग के साथ-साथ डांसर संग ठुमके भी लगाए। मामले के कई वीडियो वायरल हुए

अपना बिहार झारखंड किसी भी वायरल आडियो वीडियो कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है

बताया जाता है कि यह वीडियो बीते 17 सितंबर का विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नृत्य संगीत कार्यक्रम के दौरान का है। इस मामले को लेकर एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि उप मुखिया बार बालाओं के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहरा रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *