थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में ट्रांसफार्मर खराब रहने से तीसरे दिन भी गांव में अंधेरा छाया रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सिमराहा गांव में ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा है। जिसके कारण बिजली काट दी गई है।
बिजली नहीं रहने से वार्ड दस, ग्यारह और बारह में करीब डेढ़ से घरों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जिस दिन खराब हुआ था। उस दिन लोगो ने इसकी सूचना बिजली कंपनी अधिकारियों को दी थी। लेकिन उसके बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर दुरुस्त नहीं किया गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने से सबसे अधिक पानी की समस्या हो गई है। सुबह-शाम हैंडपंप से पानी भरने के लिए वार्डवासियों को जाना पड़ता है। इसके अलावा बिजली नहीं होने से दिन और रात में गर्मी से हालत खराब है। साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है। मगर बिजली विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।