भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति ,बिहार की ओर आयोजित प्रांतीय- गणित विज्ञान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.( डॉ) जवाहरलाल, विद्या भारती उत्तर- पूर्व क्षेत्र बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार ,विभाग प्रमुख विनोद कुमार ,उमाशंकर पोद्दार ,सतीश कुमार ,विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव डॉ शैलेश्वर प्रसाद, प्रो शिवकुमार जिलोका एवं प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस गणित विज्ञान मेले में दक्षिण बिहार प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से करीब 1000 प्रतिभागी भैया -बहन विज्ञान प्रदर्श,गणित प्रदर्श , संगणक प्रदर्श विज्ञान प्रयोग, गणित प्रयोग, पत्र वाचन के साथ-साथ विज्ञान प्रश्नमंच गणित प्रश्नमंच संगणक प्रश्नमंच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। विज्ञान प्रदर्श जल का संरक्षण एवं शुद्धिकरण पर आधारित प्रदर्श, ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित प्रदर्श, खाद्य श्रृंखला पर आधारित प्रदर्श, नवाचार आधारित प्रदर्श, प्रकाश एवं इसके अनुप्रयोग पर आधारित प्रदर्श, तंतु एवं इसके अनुप्रयोग आधारित प्रदर्श, प्रकाश के स्पेक्ट्रम के अनुप्रयोग पर आधारित प्रदर्श, नवाचार आधारित प्रदर्श, वायु अथवा जल पर आधारित प्रदर्श, संवेदकों पर आधारित प्रदर्श, कृत्रिम बुद्धिमता एवं अंकीय संरचना पर आधारित प्रदर्श, अनुनाद प्रक्रिया पर आधारित प्रदर्श, मानव उत्सर्जन तंत्र पर आधारित प्रदर्श मानव शरीर द्रव एवं परिसंचरण पर आधारित प्रदर्श, बहुलक के पुनर्चक्रण पर आधारित प्रदर्श, साइबर सुरक्षा आधारित प्रदर्श, सदिश आधारित प्रदर्श, त्रिविमीय शंकु आधारित प्रदर्श, क्षेत्रफल एवं आयतन की अवधारणा पर आधारित प्रदर्श, प्रेमी एवं सर्वसमिका पर आधारित प्रदर्श, त्रिकोणमिति पर आधारित प्रदर्श विभिन्न विभिन्न श्रेणी तथा शिशु बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको अचंभित कर दिया।

बाल वर्ग में भागलपुर विभाग से सेंसर बेस्ड मॉडल में भैया राज बंधु एक विशेष सोलर पैनल बेस्टड मॉडल तैयार किया है जिसके माध्यम से उसने बताया कि नॉर्मल सोलर पैनल सिर्फ एक ही दिशा में फिक्स रहता है घूमता नहीं है जबकि सूर्य घूमता है जिसके कारण नॉर्मल सोलर पैनल सूर्य के दिशा में नहीं घूम पाता है और इसके कारण सामान्य सोलर पैनल मात्र 15 से 20 प्रतिशत ऊर्जा ही सूर्य से प्राप्त करता है, बाल वैज्ञानिक भैया राजबंधु के द्वारा बनाए गए मॉडल में सोलर प्लेट जैसे सूर्य घूमेगा उसी के अनुरूप यह भी अपने दिशा को बदलेगा और इस तरह से इनके द्वारा बनाए गए मॉडल से 50 से 60% तक ऊर्जा सोलर पैनल ले पाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल ने कहा कि विज्ञान का अर्थ होता है विशेष ज्ञान और विशेष ज्ञान को अर्जित करने के लिए जरूरी होता है पढ़ना, समझना और फिर उसको लिखना ।

उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में शोध और प्रयोग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को हर संभव मदद किया जाएगा। विश्वविद्यालय का लैब हर समय बाल विज्ञानियों के लिए खुला रहेगा जिसमें वहां आकर प्रयोग और शोध कभी भी कर सकते हैं ।विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि वैज्ञानिकों का भी दो रूप होता है एक सृजनात्मक और दूसरा विध्वंस कारी। हमें संस्कारों के साथ सृजनात्मक वैज्ञानिक बनना है। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने का संकल्प दिलाया।

प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रांत स्तर पर चयनित सभी बाल वैज्ञानिक भैया बहन क्षेत्रीय विज्ञान मेला में भाग लेंगे ।क्षेत्रीय विज्ञान मेला आगामी माह में औरंगाबाद में आयोजित होनी है। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस विज्ञान मेले का समापन शुक्रवार को होगा । साथ ही हम होंगे कामयाब का नारा सभी भैया बहनों से लगवाया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र बच्चों के अभिभावकों ने प्रदर्शन का अवलोकन किया। शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं विज्ञान से जुड़े शिक्षाविदों ने विभिन्न प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।


परिणाम शिशु वर्ग विज्ञान प्रदर्श में जल का संरक्षण एवं शुद्धिकरण पर आधारित प्रदर्श में प्रथम स्थान भोजपुर विभाग ,ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित प्रदर्श में भी प्रथम स्थान पर भोजपुर विभाग ही रहा। जबकि खाद्य श्रृंखला पर आधारित प्रदर्श में भागलपुर विभाग से बहन राजनंदनी रही। संक्रामक रोगों से बचाव पर आधारित प्रदर्श में भागलपुर विभाग से बाल वैज्ञानिक बहन विदिशा मिश्रा रही। नवाचार में भी भागलपुर विभाग का जलवा रहा इसमें बाल वैज्ञानिक बहन स्वाति नित्या विजेता रही। बाल वर्ग प्रकाश एवं इसके अनुप्रयोग पर आधारित प्रदर्श में रोहतास विभाग के भैया हरिओम भारद्वाज प्रथम स्थान पर रहे तंतु एवं वस्त्र उत्पादन से संबंधित प्रदर्शनी भागलपुर विभाग से भैया अंकित कुमार प्रथम स्थान पर रहे वायु अथवा जल प्रदूषण पर आधारित प्रदर्श में भागलपुर विभाग सही भैया कुशाग्र कुमार प्रथम स्थान पर रहे संवेदक को पर आधारित प्रदर्श में भी भागलपुर विभाग का स्थान रहा।

जबकि नवाचार में भोजपुर विभाग के भैया प्रथम स्थान पर। किशोर वर्ग मैं भागलपुर विभाग से आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भैया प्रियांशु राज प्रकाश के स्पेक्ट्रम के अनुप्रयोग पर आधारित प्रदर्श में विजेता रहे । मानव उत्सर्जन तंत्र पर आधारित प्रदर्श में मुंगेर विभाग से पर अनिता कुमारी विजेता रही ध्वनि तरंग गति पर आधारित प्रदर्श में भी मुंगेर विभाग से बहन रिया विजेता रही जबकि संवेदको पर आधारित प्रदर्श में भोजपुर विभाग से विवेक कुमार प्रथम स्थान पर रहे नवाचार में भागलपुर से आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भैया प्रियांशु विजेता रहे। तरुण वर्ग कृत्रिम बुद्धिमत्ता रोबोटिक अंकीय संरचना पर आधारित प्रदर्श में भागलपुर विभाग से नरगा कोठी विद्या मंदिर के भैया रोहित कुमार प्रथम स्थान पर है साथ ही अनुनाद प्रक्रिया पर आधारित प्रदर्श में भी भागलपुर विभाग से नरगा विद्या मंदिर की छात्रा बहन अंशिका लाल प्रथम स्थान पर रहे मानव शरीर द्रव एवं परिसंचरण पर आधारित प्रदर्श में मुंगेर विभाग की सुहानी कुमारी प्रथम स्थान पर रही बहुलक के पुनर्चक्रण पर आधारित प्रदर्श में भागलपुर विभाग से आनंद राम ढांढनियाँ विद्या मंदिर के छात्र प्रशांत कुमार दास प्रथम स्थान पर रहे ।नवाचार में भागलपुर विभाग से आनंदराम ढांढनिया स .विद्या मंदिर के छात्र शुभम कुमार सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नवाचार आधारित गणित प्रदर्श में भागलपुर विभाग से नरगा कोठी विद्या मंदिर के छात्र बाल वैज्ञानिक भैया आदर्श वत्स प्रथम स्थान पर रहे।
मीडिया प्रभारी
पंकज उपाध्याय

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *