मां दुर्गा की आराधना विभिन्न तरीकों से भक्त कर रहे हैं। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के किनारे आशियाचक पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर नारदपुर में मनोकामना पूर्ण होने पर दो महिला एवं एक आर्मी जवान सीने पर कलश बिठाए हैं। ये तीनों मां की आराधना में लीन हैं। आशियाचक के सुशांत कुमार आर्मी की नौकरी लगने के उपलक्ष में मां से मांगी गई मन्नत पूर्ण होने पर अपने सीने पर कलश बिठाए हैं। आशियाचक की सरिता कुमारी 30 वर्ष भी पहली बार सीने पर कलश बिठाई हैं। परिजनों ने बताया कि भाई अमित कुमार बंगाल पुलिस में ट्रेनिंग में जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बहन ने भाई की सलामती के लिए मां से मन्नत मांगी थी। भाई ठीक हो गया तथा नौकरी करने लगा। अशियाचक की रूबी देवी दूसरी बार अपने सीने पर कलश बिठा रखी हैं। परिजनों ने बताया कि इन्हें पुत्र नहीं हो रहा था। मां से पुत्र मांगी थी और मां ने उसे पूरा कर दिया।