नवगछिया: शारदीय नवरात्र शुरू होते ही नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में वातावरण भक्तिमय हो गया है। मां शेरावाली के गीतों से इलाका गूंजने लगा है। दुर्गा मंदिरों में श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया बाजार दुर्गा मंदिर, रंगरा दुर्गा मंदिर, सैदपुर दुर्गा मंदिर और राजेंद्र कॉलोनी दुर्गामंदिर में पूजा के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। संध्या समय मंदिर में दीया जलाने के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है, पूजा पंडालों में भक्ति गीत बजने लगे हैं। संध्या समय मैया के आरती में श्रद्धालुओं की भाड़ी उमड़ पड़ी है।
