दुर्गापूजा एवं नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस ने कमर कस ली है। चुनाव में गड़बड़ी करनेवालों की पहचान कर उसपर सीसीए तीन के तहत प्रस्ताव भेजने की तैयारी हो गयी है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने डीएसपी हेडक्वार्टर के सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि चुनाव एवं दुर्गापूजा दोनों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सफल हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटना एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहे। इसके लिए थाना अध्यक्ष एवं डीएसपी सर्किल इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के उपरांत नगर परिषद का चुनाव है, इसको लेकर 10 शातिर अपराधियों पर सीसीए तीन एवं सीसीए 12 के साथ-साथ 107 की कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है। चुनाव में किसी को भी गड़बड़ी करने नही दी जाएगी।
एसपी ने बताया कि यहां पर कुल 62 मतदान केंद्र हैं। जिसे चिह्नित करने के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई आपराधिक घटना न हो इस पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं। क्षेत्र में मतदाताओं को कोई किसी तरह की धमकी न दे इसको लेकर निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया।