सन्हौला पुलिस ने सन्हौला जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अरवा चावल बरामद किया है। क्षेत्र में चर्चा है कि गरीबों को मिलने वाला सरकारी चावल है। पकड़ा गये चावल की मात्रा 170 क्विंटल है जो 340 बोरा में रखा था। एक तरफ बीपीएल परिवार और राशन कार्ड धारियों को जन वितरण दुकानदार द्वारा सही वजन से चावल उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो दूसरी ओर क्षेत्र में जनवितरण चावल की हेराफेरी जैसे गोरख धंधा काफी जोरों पर है। ट्रक सन्हौला थाना में लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह गोरखधंधा स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से फल फूल रहा है। किसी ग्रामीण ने कहलगांव अनुमंडलाधिकारी को सूचना दी कि कमालपुर पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक में जनवितरण का चावल लोड है जिसे कालाबाजारी के लिए सन्हौला से बाहर ले जाने की तैयारी थी। इसकी सूचना सन्हौला पुलिस को दी।
सन्हौला पुलिस कमालपुर पेट्रोल पंप के पास गई और ट्रक कोई जब्त कर थाना लायी। ट्रक की जब जांच की गई तो भारी मात्रा में जन वितरण दुकानदार से अनुदानित दर पर गरीब लाभुकों कोई मिलने वाला चावल पाया गया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक, खलासी, धंधेबाज और मजदूर सभी भाग गए। कारोबारी पिछले कई महीनों से सड़क किनारे मकान भाड़ा पर लेकर यह गोरखधंधा कर रहा था। पुलिस द्वारा इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार थाना पहुंचे और मामले की जांच की। जिसमें 50 किलो वाला 340 बोरा अरवा चावल पाया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने चावल को व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्दन कुमार के जिम्मेनामे पर दिया गया और ट्रक को सन्हौला थाना में रखा गया। आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चावल फिलहाल लावारिस ही है। प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को दिया जायेगा और फिर उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।