दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारी शुक्रवार को डीएम व एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। शिष्टमंडल में अध्यक्ष अभय कुमार सोनू, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल, महासचिव जयनंदन आचार्य, उपमहासचिव बबन मिश्रा, संरक्षक मानिक पासवान, भगवान यादव आदि दोनों पदाधिकारियों की ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं की जानकारी दी। इसमें पूजा स्थलों के पास साफ-सफाई, सड़कों की स्थिति, पोल से लटकते बिजली के तार आदि को दुरुस्त करने का आग्रह किया।

महासमिति का विस्तार

दुर्गापूजा महासमिति (दूसरे गुट) की एक बैठक भीखनपुर में अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान महासमिति का विस्तार करते हुए युवाओं को जोड़ा गया। विशाल कुमार को कोषाध्यक्ष, राजकमल को उप महामंत्री, राजीव कुमार साह उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार बनर्जी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विनय कुमार सिन्हा, महामंत्री पवन कुमार साह, कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष शशि भूषण भारती के नेतृत्व में कई पूजा स्थलों का दौरा किया। कंपनीबाग दुर्गापूजा समिति द्वारा यह बताया गया कि उनके यहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है। इस दौरान ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है। इस पर महामंत्री पवन कुमार और शशि भूषण भारती ने यातायात प्रभारी बृजेश कुमार से बात की और उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या को दूर किया जायेगा। संरक्षक कमल जयसवाल, निरंजन कुमार सिंह, आनंद पासवान, डॉ. आनंद कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *